Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WB Police Lady Constable Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस में निकली 1420 लेडी कॉन्स्टेबल की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 12 Apr 2023 11:19 AM (IST)

    WB Police Lady Constable Recruitment 2023 पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा लेडी कॉन्स्टेबल के 1420 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों में से 343 अनारक्षित पद हैं जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    WB Police Lady Constable Recruitment 2023: आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट, wbpolice.gov.in पर शुरू होगी।

    WB Police Lady Constable Recruitment 2023: लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहीं महिला उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। पश्चिम बंगाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती बोर्ड (डब्ल्यूबीपीआरबी) ने राज्य में लेडी कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बोर्ड द्वारा भर्ती अधिसूचना के मुताबिक विभिन्न सब-कटेगरी को मिलाकर कुल 1420 लेडी कॉन्स्टेबल की भर्ती की जानी है। इनमें से 343 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अन्य पदों के लिए पश्चिम बंगाल राज्य के मूल निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WB Police Lady Constable Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 23 अप्रैल से

    ऐसे में पश्चिम बंगाल पुलिस में लेडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूबीपीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, wbpolice.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होनी है और उम्मीदवार 22 मई 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 170 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, पश्चिम बंगाल के आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 20 रुपये ही है।

    पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना लिंक

    यह भी पढ़ें - CRPF Recruitment 2023: चल रही है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 9712 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

    WB Police Lady Constable Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    पश्चिम बंगाल पुलिस में लेडी कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पश्चिम बंगाल सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam 2023: 7500 सरकारी नौकरियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, CAG, CBI, ED, नारकोटिक्स, कई मंत्रालयों व अन्य में