Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, फॉर्म भरने से पहले यहां से चेक करें योग्यता

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 02:32 PM (IST)

    उत्तराखंड में पुलिस कॉन्स्टेबल के 2 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 8 नवंबर से शुरू की जाएगी। एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन करें।

    Hero Image
    Uttarakhand Police Constable Vacancy की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के 2000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 8 नवंबर 2024 से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे कल से ऑनलाइन माध्यम से यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन के लिए पात्रता एवं मानदंड की जानकारी आप इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षिक योग्यता

    यूकेएसएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

    आयु सीमा

    शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 22 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    Uttarakhand Police Constable Vacancy 2024 Notification link

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां स्टेप्स दे रहे हैं जिन्हें फॉलो कर आसानी से आवेदन किया जा सकेगा।

    • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब भर्ती पोर्टल पर पहले आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल अपलोड करके फॉर्म भर लें।
    • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल एवं ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकेगी। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव पदों पर शुरू हुए आवेदन, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई