Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP BC Sakhi Recruitment 2023: आज ही कर लें उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायतों में 3808 बीसी सखी भर्ती के लिए आवेदन

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 07:30 AM (IST)

    Uttar Pradesh UPSRLM BC Sakhi Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश के पंचायतों में रिक्त 3808 बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी यानि बीसी सखी की भर्ती के लिए आवेदन UP BCSakhi मोबाइल ऐप्प के माध्यम से 10वीं पास महिला उम्मीदवारों से आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    Uttar Pradesh UPSRLM BC Sakhi Recruitment 2023: यूपी बीसी सखी भर्ती के लिए आवेदन 5 फरवरी 2023 तक करें।

    एजुकेशन डेस्क। Uttar Pradesh UPSRLM BC Sakhi Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 58 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में रिक्त 3544 पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी चल रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 5 फरवरी है। इस बीच, यूपी सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूपीएसआरएलएम) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त बीसी सखी की भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी किया गया है। यूपीएसआरएलएम द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक 3808 बीसी सखी की भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - India Post Recruitment: डाक विभाग में 40 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वेकेंसी

    UP BC Sakhi Recruitment 2023: यूपी बीसी सखी भर्ती के लिए आवेदन मोबाइल ऐप्प से

    यूपी पंचायत बीसी सखी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार मोबाइल ऐप्प से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को गूगल प्ले स्टोर से UP BCSakhi मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल फोन नंबर को दर्ज करते हुए मांगे गए विवरणों को भरकर सबमिट करके अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन में असुविधा या जानकारी के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन 0522-2724611 पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2023 है।

    UP BCSakhi मोबाइल ऐप्प डाउनलोड लिंक

    UP BC Sakhi Recruitment 2023: यूपी बीसी सखी भर्ती के लिए योग्यता

    उत्तर प्रदेश पंचायत बीसी सखी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, आयु 18 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदिका को उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां के लिए आवेदन कर रही हों।

    यह भी पढ़ें - SGPGI Recruitment 2023: पीजीआइ लखनऊ में निकली 905 पदों की भर्ती, करें आवेदन, देखें अधिसूचना

    UP BC Sakhi Recruitment 2023: क्या है बीसी सखी योजना?

    बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी यानि बीसी सखी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विभिन्न बैंकों के अंतर्गत माइक्रो-एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सेवाए देने के लिए तैयार की गई योजना है। बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाना है। इससे हर तरह की आर्थिक लेन-देन, बैंक खातों में जमा एवं निकासी, नए खाते खोलने जैसी सुविधाएं हर ग्रामीण तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

    comedy show banner