UPSSSC Recruitment: यूपी में VDO के पदों के लिए शुरू हुई एप्लीकेशन प्रोसेस, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
UPSSSC Recruitment उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर निर्धारित अंतिम तिथि 12 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से ग्राम पंचायत अधिकारी (VDO) के 1468 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें कि यूपीएसएसएससी की ओर से एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गयी है। पात्र उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गयी है। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।
UPSSSC Recruitment 2023 डायरेक्ट लिंक
VDO Bharti 2023: कौन कर सकता है आवेदन
अगर आप उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती में भाग लेना चाहते हैं तो उससे पहले तय की गयी योग्यता अवश्य देख लें। VDO के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 के साथ ही CCC , का सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके साथ अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2022 का वैलिड स्कोर कार्ड होना भी अनिवार्य है। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मानदंड से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
UP VDO Bharti 2023: कैसे कर सकते हैं अप्लाई
यूपी वीडिओ भर्ती में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। एक नए पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद मांगी गयी जानकारी को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क 25 रुपये जमा कर दें। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। सफल उम्मीदवारों को इस भर्ती के जरिये कुल 1468 रिक्त पदों पर तैनाती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।