UPSSSC Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी में आई टेस्टिंग ऑफिसर के 157 पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल
UPSSSC Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनटे सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ओर से आई टेस्टिंग ऑफिसर (ETO) के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 7 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। भर्ती में आवेदन से पहले अभ्यर्थी तय की गयी योग्यता अवश्य चेक कर लें।

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आई टेस्टिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गयी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आयोग की ओर से एप्लीकेशन डेट्स भी जारी कर दी गयी हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 7 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों में आवेदन कर सकेंगे। भर्ती में भाग लेने से पहले पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।
UPSSSC Eye Testing Officer ETO Recruitment 2023: आवेदन के लिए ये चाहिए योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने विज्ञान विषयों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं/ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही नेत्र विज्ञान, ऑप्टोमेट्री या रिफ्रैक्शन में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने UPSSSC PET 2022 में वैलिड स्कोरकार्ड हासिल किया हो।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो। इसके अलावा उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट यूपीएसएसएससी की नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
यूपीएसएसएससी आई टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2023 नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक
UPSSSC Bharti 2023: भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 17 जुलाई 2023
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 7 अगस्त 2023
- शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2023
UPSSSC ETO Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
यूपीएसएसएससी ईटीओ भर्ती 2023 में उम्मीदवारों की नियुक्त केवल लिखित परीक्षा आधार पर की जाएगी। परीक्षा की जानकारी यूपीएसएसएससी की ओर से पृथक से दी जाएगी। लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।