UPSC Recruitment 2023: पीजीटी, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती, यहां से करें अप्लाई
UPSC Recruitment 2023 संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर सिस्टम एनालिस्ट और पीजीटी के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू कर दी गयी है जो 29 सितंबर 2023 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सिस्टम एनालिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनको बता दें इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
UPSC Recruitment 2023: भर्ती विवरण
यूपीएससी की ओर से यह भर्ती सिस्टम एनालिस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (बंगाली, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, बंगाली) और असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉमर्स) के पदों पर निकाली गयी है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
इन स्टेप्स से करें आवेदन
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS पर क्लिक करें।
- अब आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके आगे दिए गये "आवेदन करें" लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब आप सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़कर आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- अब लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
UPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता एवं मापदंड के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा। जो उम्मीदवार सभी प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।