UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, जानें सब डिटेल
UPSC Recruitment 2023 आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर कार्डियोलॉजी के 09 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर Census ऑपरेशन टेक्निकल के 01 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर के 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी 01 के पदों पर भर्ती होनी हैं। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के 01 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।

एजुकेशन डेस्क। UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, और डिप्टी डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर, जिन विषयों में भर्तियां की जाएंगी, उनमें बॉटनी, केमिस्ट्री, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स और तमिल भाषा के लिए निकाली गई है। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे यूपीएससी की ऑफिशियिल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 26 अगस्त, 2023 से शुरू हो रही है। वहीं, इन पदों पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
UPSC Recruitment 2023: कुल 26 पदों पर होंगी नियुक्तियां
आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, स्पेशलिस्ट ग्रेड थर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर कार्डियोलॉजी के 09 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, असिस्टेंट डायरेक्टर Census ऑपरेशन टेक्निकल के 01 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, डिप्टी डायरेक्टर के 10 और असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी 01 के पदों पर भर्ती होनी हैं। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के 01 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी।
UPSC Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस
असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती फॉर्म भरने के लिए 25 का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, “विभिन्न भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए)” पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।