Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, 1 जून तक करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 13 May 2023 03:23 PM (IST)

    UPSC Recruitment 2023 मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    UPSC Recruitment 2023:यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।

    एजुकेशन डेस्क। UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। यूपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 285 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 जून, 2023 है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि आवेदन की प्रक्रिया आज 13 मई, 2023 से शुरू हो रही है, इसलिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के बाद अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    UPSC Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस

    मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। फीस जमा करने वाले कैंडिडेट्स को भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में नकद द्वारा या किसी वीजा/मास्टर/रुपये क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई का उपयोग या किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग का उपयोग करके शुल्क जमा कर सकते हैं।

     आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह से वैकेंसी से जुड़े सभी नियम और शर्तों को पढ़ लें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र मं कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल ने डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर निकाली भर्ती, 29 मई तक करें आवेदन

    यह भी पढ़ें: University of Hyderabad Recruitment 2023: हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, पढ़ें डिटेल

     

    comedy show banner
    comedy show banner