Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर समेत अन्य पदों पर निकाली वैकेंसी, 11 अगस्त तक करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 07:18 AM (IST)

    UPSC Recruitment 2022 संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से जारी सूचना के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर सहित विभिन्न पदों पर आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। इसके बाद ही आवेदन करें।

    Hero Image
    संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

    नई दिल्ली , एजुकेशन डेस्क। UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके अनुसार, असिस्टेंट डायरेक्टर (Assistant Director), टेक्निकल एडवाइजर Technical Advisor (Boiler), असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर, (Assistant Stores Officer) रीडर (Reader), सीनियर लेक्चरर (Senior Lecturer) के पदों पर भर्तियां की जाएगी। यूपीएससी कुल 16 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे upsc.gov.in पर जाकर फिर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त, 2022 है। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें अप्लाई 

    संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25/- (पच्चीस रुपये) का शुल्क देना होगा। वहीं यह फीस का भुगतान एसबीआई की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इसके अलावा, उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी डिटेल्स जैसे- एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा सहित अन्य जानकारी की जांच कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन कर सकते हैं।वहीं यूपीएससी के विभिन्न पदों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पर जा सकते हैं।

    UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    यूपीएससी असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर यूपीएससी भर्ती 2022 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपने आप को पंजीकृत करें और आवश्यक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र को सही ढंग से भरें।

    अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, आपके द्वारा दर्ज किए गए विवरणों को सत्यापित करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसी की एक प्रति सहेजें

    comedy show banner
    comedy show banner