एजुकेशन डेस्क। UPSC Notification 2023: सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के लिए संयुक्त अधिसूचना आज यानि बुधवार, 1 फरवरी 2023 को जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा इस साल के लिए जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सिविल सेवा और वन सेवा की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए यूपीएससी नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और यह 21 फरवरी तक चलेगी। वहीं, परीक्षा का आयोजन 28 मई 2023 को किया जाना है।
UPSC Notification 2023: ऐसे करें आवेदन
ऐसे में जो उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा या वन सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं वे संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए यूपीएससी नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in विजिट करना होगा। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।
UPSC Notification 2023: मुख्य परीक्षाएं 15 सितंबर और 26 नवंबर से
यूपीएससी नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के बाद सिविल सेवा या भारतीय वन सेवा परीक्षाओं के लिए आवेदन किए ऐसे उम्मीदवार जो कि मई के आखिर में होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए उत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे, उनके लिए मुख्य परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान आयोग ने पहले ही कर दिया है। आयोग के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 15 सितंबर से 5 दिनों के लिए किया जाएगा। वहीं, वन सेवा मुख्य परीक्षा 26 नवंबर से 10 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी। हालांक, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फिर से आवेदन करना होगा, जिसके लिए यूपीएससी विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) प्रारंभिक परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद जारी करेगा।