Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC एनडीए एवं सीडीएस 2 के लिए तुरंत कर लें अप्लाई,आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:15 AM (IST)

    यूपीएससी की ओर से एनडीए एनए एवं सीडीएस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 जून तय की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं और आवेदन करना चाहते हैं उनके पास आज तक का मौका है। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    UPSC NDA and CDS 2 Application Form यहां से भरें।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी परीक्षा (NDA, NA 2) एवं कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS 2) भर्ती में शामिल होने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। यूपीएससी की ओर से इस भर्ती परीक्षा के लिए आज यानी 17 जून 2025 को एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाएं हैं उनके पास अंतिम मौका है। बिना देरी करते हुए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें अप्लाई

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेंगे। आवेदन पत्र यूपीएससी के पोर्टल upsconline.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। इसके अलावा इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भरा जा सकते हैं।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क (कैटेगरी वाइज यदि लागू हो) का भुगतान करना होगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जायेंगे। जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    UPSC NDA and CDS 2 Application Form Link

    भर्ती में शामिल होने के लिए योग्यता

    नवल डिफेंस एकेडमी (NDA) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12th/ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा नवल एकेडमी (NA/ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण कर चुका हो या इसमें अध्ययनरत होना चाहिए।

    सीडीएस पदों के लिए क्या है पात्रता

    यूपीएससी सीडीएस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होना चाहिए। इन सबके अलावा अभ्यर्थियों ने निर्धारित आयु सीमा भी प्राप्त की हो।

    चयनित होने के लिए यूपीएससी की ओर से परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को करवाया जायेगा जसिके लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- LIC HFL Apprentice Recruitment 2025: एलआईसी एचएफएल में अप्रेंटिसशिप पाने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट युवा आवेदन के लिए पात्र