Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA, CDS 2023: संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए, सीडीएस परीक्षाओं के लिए आवेदन 10 जनवरी तक, ये रहा अप्लाई लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 07:06 AM (IST)

    UPSC NDA CDS 1 Notification 2023 संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए रक्षा सेनाओं में भर्ती की एनडीए परीक्षा और स्नातकों के लिए सीडीएस परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन 21 दिसंबर को जारी किए गए थे।

    Hero Image
    यूपीएससी एनडीए 1, सीडीएस 1 परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हुई थी।

    एजुकेशन डेस्क। UPSC NDA, CDS 1 Notification 2023: आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की भर्ती के इच्छुक 12वीं पास और स्नातक उम्मीदवारों या यूपीएससी की एनडीए व सीडीएस परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। संघ लोक सेवा आयोग साल दो बार आयोजित की जाने वाली एनडीए/सीडीएस परीक्षाओं की कड़ी में अगले साल के पहले संस्करण यानि यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा 2023 और यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचनाएं 21 दिसंबर 2022 को जारी की गई थीं। रक्षाओं सेनाओं में अधिकारी रैंक के पदों पर भर्ती दिलाने वाली इन परीक्षाओं के लिए यूपीएससी एनडीए 1 नोटिफिकेशन 2023 या यूपीएससी सीडीएस 1 नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC NDA, CDS 2023: आवेदन 10 जनवरी तक 

    संघ लोक सेवा आयोग एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के लिए अधिसूचनाएं जारी करने के साथ ही साथ इन एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों हेतु जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी। रक्षाओं सेनाओं में अधिकारी के तौर पर भर्ती की परीक्षाओं के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर पहले एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना सम्बन्धित परीक्षा के लिए अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे। यूपीएससी ने एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 जनवरी 2023 निर्धारित की है। हालांकि, उम्मीदवारों को अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लेना चाहिए।

    UPSC NDA/CDS 1 परीक्षा 2023 आवेदन लिंक

    UPSC NDA 1 परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    UPSC CDS 1 परीक्षा 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    UPSC NDA, CDS 2023: एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के लिए योग्यता मानदंड

    संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पिछले वर्ष के लिए जारी एनडीए परीक्षा अधिसूचना के मुताबिक आर्मी विंग के लिए उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में और एयर विंग व नेवल विंग के लिए 10+2 फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, वर्ष 2023 की परीक्षा के पहले संस्करण के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2004 से पहले और 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    इसी प्रकार, यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2023 के लिए आइएमए (आर्मी) हेतु किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। नेवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री जरूरी है। दोनो ही विंगो के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। वहीं, एयर फोर्स एकेडेमी के लिए 10+2 में फिजिक्स और मैथ विषयों के साथ स्नातक या इंजीनियरिंग में डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और और उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner