Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE Prelims 2024: आज ही करें संघ लोक सेवा आयोग की इंजीनियरी सेवा परीक्षा के लिए आवेदन, ये रहा अप्लाई लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 07:33 AM (IST)

    UPSC ESE Prelims 2024 केंद्रीय विभागों और संगठनों में सिविल यांत्रिक वैद्युत और इलेक्ट्रॉनिकी एवं दूरसंचार इंजीनियरी के ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आय़ोजित की जाने वाली इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानी मंगलवार 26 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है।

    Hero Image
    UPSC ESE Prelims 2024: आवेदन के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।

    UPSC ESE Prelims 2024: यूपीएससी की इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय विभागों और संगठनों में सिविल, यांत्रिक, वैद्युत और इलेक्ट्रॉनिकी एवं दूरसंचार इंजीनियरी के ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आय़ोजित की जाने वाली इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 26 सितंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में इस परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC ESE Prelims 2024: कहां और कैसे करें अप्लाई?

    यूपीएसससी इंजीनियरी सेवा परीक्षा 2024 के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा की अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर लेना चाहिए। हालांकि, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा और फिर पहले ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत ईमेल आइडी या ओटीआर आइडी या मोबाइल नंबर और ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना यूपीएससी ईएसई प्रिलिम्स 2024 रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

    UPSC ESE Prelims 2024: कौन कर सकता है अप्लाई?

    यूपीएससी ईएसई एग्जाम 2024 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण की हो या कोई समक्ष योग्यता रखते हों। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए तुरंत कर लें आवेदन, आज है लास्ट डेट

    comedy show banner
    comedy show banner