Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC EPFO Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड, ऐसे करें तुरंत अप्लाई

    संघ लोक सेवा आयोग की ओर UPSC EPFO में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 22 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 200 से अधिक उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    UPSC EPFO Recruitment 2025: आवेदन के लिए स्नातक अनिवार्य।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से ईपीएफओ एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/एकाउंट ऑफिसर्स (AO), असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पदों पर भर्ती के लिए लास्ट डेट को एक्सटेंड कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक UPSC EPFO के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 22 अगस्त तक का समय दिया गया है। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 230 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क एवं पात्रता मानदंड की जांच कर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 30 वर्ष व पदानुसार अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

    आवेदन शुल्क

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। हालांकि जो उम्मीदवार दो पोस्ट के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कुल दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन भी किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    कैसे करें स्वयं अप्लाई

    उम्मीदवार UPSC EPFO के लिए घर बैठे स्वयं अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर विजिट करें
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अपने अकाउंट को लॉगिन करें।
    • अकाउंट लॉगिन कर लेने के बाद आवश्यक जानकारी को भरें।
    • इसके बाद हस्ताक्षर, दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें। 

    यह भी पढ़ें: BSF HC RO/RM Recruitment 2025: हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 24 अगस्त से शुरू