Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC EPFO 2023: ईपीएफओ में 577 प्रवर्तन अधिकारी, लेखा अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 02:33 PM (IST)

    UPSC EPFO Application 2023 केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त के कुल 577 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज 17 मार्च को समाप्त हो जाएगी।

    Hero Image
    UPSC EPFO Application 2023: उम्मीदवारों को आवेदन के लिए अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।

    एजुकेशन डेस्क। UPSC EPFO Application 2023: श्रम मंत्रालय या इसके अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारत सरकार के श्रम तथा रोजगार मंत्रालय के अधीन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी के कुल 418 पदों और सहायक भविष्य निधि आयुक्त के 159 पदों समेत कुल 577 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 17 मार्च 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC EPFO Application 2023: आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

    यूपीएससी द्वारा की जा रही कर्मचारी भविष्ट निधि संगठन के लिए भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पंजीकृत ईमेल आइडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को एक पद के लिए 25 रुपये और दोनों पदों के लिए कुल 50 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवार सुनिश्चित करें वे अपने शुल्क का भुगतान आज शाम 6 बजे तक अवश्य कर लें। हालांकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

    UPSC EPFO 2023: ईपीएफओ भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    संघ लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित प्रवर्तन अधिकारी / लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ईओ/एओ पदों के लिए आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, सहायक भविष्य निधि आयुक्त पदों के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है।

    बता दें कि यूपीएससी ने ईपीएफओ भर्ती के लिए अधिसूचना 25 फरवरी को जारी की थी। इसी के साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner