Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CMS Exam 2023: सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा अधिसूचना संघ लोक सेवा आयोग आज करेगा जारी, आवेदन 9 मई तक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 11:12 AM (IST)

    UPSC CMS Exam 2023 Notification संघ लोक सेवा आयोग सम्मिलित चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा 2023 की अधिसूचना आज यानी बुधवार 19 अप्रैल को जारी करेगा और इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर आवेदन करना होगा।

    Hero Image
    UPSC CMS Exam 2023 Notification आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी होगा।

    UPSC CMS Exam 2023 Notification: यूपीएससी सीएमएस परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित चिकित्सा सेवा (सीएमएस) परीक्षा 2023 की अधिसूचना आज यानी बुधवार, 19 अप्रैल को जारी की जानी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यूपीएससी के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सीएमएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 9 मई तक कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यूपीएससी सीएमएस नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी करेगा, जबकि आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर विजिट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CMS Exam 2023: 16 जुलाई को आयोजित होनी है सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा

    संघ लोक सेवा आयोग ने अपने वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम 2023 में ही सीएमएस परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी थी। कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2023 का आयोजन इस साल 16 जुलाई को करेगा। परीक्षा देश भर के तमाम राज्यों में बनाए गए विभिन्न एक ही दिन आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए यूपीएससी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी करेगा। आमतौर पर आयोग द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से दो सप्ताह पूर्व जारी किए जाते हैं, जिसे उम्मीदवार अप्लीकेशन पोर्टल पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे।

    UPSC CMS Exam 2023: सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड

    संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। वर्ष 2023 की परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता मानदंडों की जानकारी आयोग द्वारा यूपीएससी सीएमएस नोटिफिकेशन 2023 के माध्यम से दी जाएगी। हालांकि, पिछले वर्ष की अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में वे ही उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सा शिक्षा संस्थान एमबीबीएस की डिग्री ली हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु परीक्षा के वर्ष में 1 अगस्त को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner