Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC CAPF 2020: नोटिफिकेशन जारी, 209 रिक्तियां घोषित, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरू

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2020 12:29 PM (IST)

    UPSC CAPF 2020 Notification सीएपीएफ नोटिफेकशन के अनुसार BSF CRPF CISF ITBP SSB में इस वर्ष कुल 209 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    UPSC CAPF 2020: नोटिफिकेशन जारी, 209 रिक्तियां घोषित, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन शुरू

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPSC CAPF 2020 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन आज, 18 अगस्त को जारी कर दिया गया है। यूपीएससी सीएपीएफ 2020 नोटिफेकशन के अनुसार इस वर्ष कुल 209 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। रिक्तियों में 78 बीएसएफ की, 13 सीआरपीएफ, 29 सीआईएसएफ, 27 आईटीबीपी और 22 एसएसबी की हैं। यूपीएससी सीएपीएफ 2020 नोटिफेकशन को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी किया गया है। सहायक कमांडेंट परीक्षा 2020 अधिसूचना जारी होने के साथ ही यूपीएससी सीएपीएफ 2020 अप्लीकेशन भी आरंभ हो गये हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएपीएफ परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जाकर यूपीएससी सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) 2020 आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है। वहीं, यूपीएससी द्वारा हाल ही जारी रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर 2020 के मुताबिक सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2020 का आयोजन 20 दिसंबर को किया जाना निर्धारित किया गया है।

    यूपीएससी सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) 2020 नोटिफिकेशन लिंक

    यूपीएससी सीएपीएफ (असिस्टेंट कमांडेंट) 2020 अप्लीकेशन लिंक

    बता दें संघ लोक सेवा आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा का आयोजन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले विभिन्न बलों में सहायक कमांडेंट (ग्रुप क) की भर्ती हेतु प्रति वर्ष किया जाता है। इन बलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) शामिल हैं। पिछले वर्ष यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के माध्यम से सहायक कमांडेंट की 323 रिक्तियां विज्ञापित की गयीं थीं।

    कौन कर सकता है आवेदन?

    यूपीएससी सीएपीएफ (सहायक कमांडेंट) परीक्षा में सम्म्लित होने के इच्छुक वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो या समकक्ष योग्यता रखता हो। साथ ही, उम्मीदवार 1 अगस्त 2020 को 20 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1995 से पहले न हुआ हो तथा 1 अगस्त 2000 के बाद न हुआ हो। हालांकि, आयोग द्वारा विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आज, 18 अगस्त को जारी होने वाला यूपीएससी सीएपीएफ 2020 नोटिफिकेशन देखें।