Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश में 3012 स्टाफ नर्स एवं सिस्टर ग्रेड 2 की भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 01:06 PM (IST)

    UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) स्टाफ नर्स और सिस्टर ग्रेड 2 के कुल 3012 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने और शुल्क जमा करने की आज 12 अगस्त 2021 को आखिरी तारीख है।

    Hero Image
    आज की तारीख तक शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवार ही 16 अगस्त तक आवेदन अंतिम रूप से सबमिट कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UPPSC Staff Nurse Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स या सिस्टर की सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग और किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में स्टाफ नर्स और सिस्टर ग्रेड 2 के कुल 3012 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 16 जुलाई 2021 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी थी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकरण करने और आवेदन शुल्क (125 रुपये) जमा करने की आज, 12 अगस्त 2021 को आखिरी तारीख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यूपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और इसके बाद अप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं। आज की तारीख तक शुल्क जमा करने वाले उम्मीदवार ही 16 अगस्त 2021 तक अपना आवेदन अंतिम रूप से सबमिट कर पाएंगे।

    इस लिंक से देखें यूपी स्टाफ नर्स भर्ती अधिसूचना

    इस लिंक से करें यूपी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

    आवेदन से पहले जानें योग्यता

    स्टाफ नर्स पदों के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या कोई समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ, नर्सिंग मे डिप्लोमा या डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए। वहीं, सिस्टर ग्रेड 2 पदों के लिए उम्मीदवारों को जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, नर्सिंग काउंसिल से पंजीकरण होना चाहिए। दोनो ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।