Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से, आयु सीमा 45 वर्ष

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:51 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 का आयोजन 38 पदों पर भर्ती (UPPSC Recruitment 2024) के लिए किया जाना है। इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योग्य उम्मीदवार आज यानी बुधवार 28 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 सितंबर तक निर्धारित है।

    Hero Image
    UPPSC Recruitment 2024: उम्मीदवारों को पहले एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration - OTR) करना होगा।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रजिस्ट्रार या उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 की अधिसूचना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने जारी की है। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन (सं.ए-5/ई-1/2024) के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से कुलसचिव (Assistant Registrar) के कुल 38 पदों पर भर्ती (UPPSC Recruitment 2024) के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आज यानी बुधवार, 28 अगस्त से निर्धारित आखिरी तारीख 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

    UPPSC द्वारा विज्ञापित उत्तर प्रदेश सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन/एडवर्टीजमेंट सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक से उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकेंगे और दिए गए अन्य लिंक से अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को UPPSC द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जिसकी जानकारी उम्मीदवार भर्ती (UPPSC Assistant Registrar Recruitment 2024) अधिसूचना से ले सकते हैं।

    UPPSC भर्ती 2024 अधिसूचना व आवेदन लिंक

    यह भी पढ़ें - UPUMS Recruitment 2024: यूपीयूएमएस इटावा ग्रुप-C भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, अब इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म

    हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें UPPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए एकबारगी पंजीकरण (One Time Registration - OTR) करना होगा। इसके लिए भी लिंक को आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिया गया है। इसके बाद आयोग द्वारा आवंटित किए गए OTR नंबर के माध्यम से उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती (UPPSC Assistant Registrar Recruitment 2024) के लिए अपना आवेदन कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - CSB Recruitment 2024: सेंट्रल सिल्क बोर्ड में साइंटिस्ट-बी पदों पर भर्ती का एलान, 122 रिक्त पदों के लिए 5 सितंबर तक आवेदन का मौका