Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी आज बंद कर देगा रजिस्ट्रेशन विंडो, लेक्चरर सहित अन्य पदों के लिए जल्द करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 15 Oct 2021 12:41 PM (IST)

    UPPSC Recruitment 2021 यूपीपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1370 पदों पर नियुक्तियां करेगा। वहीं आयोग जिन पदों के लिए भर्ती करेगा उनमें प्रिंसिपल लेक्चरर इंजीनियरिंग और टेक्निकल ब्रांच लेक्चरर नॉन-इंजीनियरिंग वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट और लाइब्रेरियन सहित अन्य पोस्ट शामिल हैं।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission or UPPSC)

    UPPSC Recruitment 2021: यूपीपीएससी की ओर से निकाली गई लेक्चरर, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन सहित अन्य पदों पर आवेदन की आज लास्ट डेट है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission or UPPSC) आज यानी कि 15 अक्टूबर, 2021 को विभिन्न पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं और योग्य हैं, वे अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैकेंसी डिटेल्स

    यूआर- 523

    अनुसूचित जाति- 292

    एसटी- 28

    ओबीसी- 352

    ईडब्ल्यूएस- 175

    यूपीपीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1370 पदों पर नियुक्तियां करेगा। वहीं आयोग, जिन पदों के लिए भर्ती करेगा, उनमें प्रिंसिपल, लेक्चरर, इंजीनियरिंग और टेक्निकल ब्रांच, लेक्चरर, नॉन-इंजीनियरिंग, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट और लाइब्रेरियन सहित अन्य पोस्ट शामिल हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग की आवश्यकता के आधार पर रिक्तियों की संख्या बढ़ या घट सकती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों के लिए आवेदन करने से पहले यूपीपीएससी द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

    ये होनी चाहिए उम्र

    प्रधानाचार्य के पद के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 तक कम से कम 35 वर्ष और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 1971 से पहले और नहीं 1 जुलाई 1976 के बाद नहीं होना चाहिए।

    लेक्चरर, वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट और लाइब्रेरियन के पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2021 तक कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।