UPPSC ESE Exam: उत्तर प्रदेश कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से पढ़ें पात्रता सहित अन्य डिटेल
उत्तर प्रदेश कंबाइंड इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेश 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 24 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकते हैं अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/ विशेष चयन) परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 निर्धारित है। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1984 से पहले एवं 1 जुलाई 2003 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट नहीं दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की पदानुसार जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे करें आवेदन
- यूपीपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड में भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थी पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क
आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को कुल 125 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी/ एसटी एवं एक्स सर्विसमैन को कुल 65 रुपये जमा करना होगा। इन सबके अलावा दिव्यांगजन श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को केवल 25 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।