Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC: यूपीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, इंजीनियरिंग डिग्रीधारक कर सकेंगे अप्लाई

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 12:17 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट इंजीनियर के 604 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 जनवरी तक जारी रहेगी। पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा।

    Hero Image
    UPPSC AE Recruitment 2024 के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग डिग्रीधारक कर सकते हैं अप्लाई

    असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित स्ट्रीम/ ब्रांच में इंजीनियरिंग डिग्री (बीई/ बीटेक) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही अपडेट कर दी जाएगी।

    कैसे कर सकेंगे आवेदन

    इस भर्ती में आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। फॉर्म भरने के लिए पहले आपको पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अन्य डिटेल के साथ फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।

    कितना लगेगा शुल्क

    जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ 225 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 105 रुपये का भुगतान करना होगा। पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल 25 रुपये तय किया गया है।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर के 604 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, आवास एवं विकास परिषद, भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, गृह (पुलिस) विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जैसे विभिन्न विभागों में होने की उम्मीद है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। 

    यह भी पढ़ें- सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 12 जनवरी तक भर सकते हैं फॉर्म