Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL Recruitment 2022: यूपी पावर कारपोरेशन में 891 टेक्निशियन पदों के लिए आवेदन की आज है आखिरी तारीख

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 08:49 AM (IST)

    UPPCL Technician Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन में 891 तकनिशियन (विद्युत) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हुई थी और आज 19 अक्टूबर को आखिरी तारीख है। ऑनलाइन मोड में शुल्क भुगतान भी आज ही करना होगा।

    Hero Image
    यूपीपीसीएल टेक्निशियन भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर आवेदन करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPPCL Technician Recruitment 2022: यूपी पावर कारपोरेशन में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा अपने एवं विभिन्न सहयोगी वितरण निगमों तथा उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में तकनिशियन (विद्युत) के 891 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 19 अक्टूबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे निगम की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL तकनिशियन (विद्युत) भर्ती 2022 आवेदन लिंक

    UPPCL तकनिशियन (विद्युत) भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक

    UPPCL Recruitment 2022: आवेदन शुल्क एवं भुगतान की प्रक्रिया

    यूपीपीसीएल टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड) से करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये ही है। ऑनलाइन मोड में शुल्क का भुगतान भी आज ही करना होगा, जबकि ऑफलाइन मोड में शुल्क 21 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे लेकिन उम्मीदवारों को इसके लिए एसबीआइ चालान अप्लीकेशन पेज से आज ही जेनरेट कर लेना होगा।

    यह भी पढ़ें - SBI CBO Recruitment 2022: दीवाली पर भारतीय स्टेट बैंक का अब 1422 सरकारी नौकरियों का ऑफर, आवेदन शुरू

    UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल तकनिशियन (विद्युत) भर्ती के लिए योग्यता

    उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन में टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा विज्ञान व गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो और इलेक्ट्रिशियन या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल (कौशल विकास के लिए विद्युत वितरण) ट्रेड में भारतीय या राज्य व्यवसायिक प्रमाण-पत्र (NCVT/SCVT) प्राप्त किया हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    बता दें कि यूपीपीसीएल द्वारा टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल) के 891 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.10/विसेआ/2022) पिछले माह के दौरान जारी की गई थी आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हुई थी।