UPPCL recruitment 2022: असिस्टेंट अकाउंटेंट के 200 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, ऐसे होगा चयन
UPPCL recruitment 2022 उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल (Uttar Pradesh Power Corporation Limited UPPCL) की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। यह परीक्षा अगले साल में संभावित है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPPCL recruitment 2022: यूपीपीसीएल ने असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल (Uttar Pradesh Power Corporation Limited UPPCL) ने 08 नवंबर, 2022 से सहायक लेखाकार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2022 है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 209 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और फिर अप्लाई करें।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंंक पर करें क्लिक
वैकेंसी डिटेल्स और आयु सीमा
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार कुल पदों में, अनारक्षित वर्ग में 92, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, इसके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग में 51 और एससी, एसटी में क्रमश: 41, 05 पदों को भरा जाएगा। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन एक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जनवरी 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी।
UPPCL recruitment 2022: How to apply: असिस्टेंट अकाउंटेट के पदों पर ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर, “रिक्ति/परिणाम” पर क्लिक करें। इसके बाद, सहायक लेखाकार पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब पंजीकरण करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। इसके बाद, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।