Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL Recruitment: आज है यूपी पावर कारपोरेशन में 1273 कार्यकारी सहायकों भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

    By JagranEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 07:36 AM (IST)

    UPPCL Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा की जारी 1273 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख मंगलवार 27 सितंबर है। आवेदन शुल्क 1180 रुपये है जिसे ऑनलाइन 27 सितंबर तक और ऑफलाइन 29 सितंबर तक भर सकेंगे।

    Hero Image
    यूपीपीसीएल भर्ती 2022 के अंतर्गत 1273 कार्यकारी सहायक पदों के लिए लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल), सहयोगी (विद्युत) वितरण निगमों तथा उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में कार्यकारी सहायक की भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज, 27 सितंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी। यूपीपीसीएल द्वारा ग्रुप सी में 1033 एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (ईए) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू की गई थी और आखिरी तारीख 12 सितंबर थी। हालांकि, निगम ने आवेदन तारीख बढ़ाकर 27 सितंबर और पदों की संख्या बढ़ाकर 1273 कर दिया था। आवेदन के दौरान 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जिसे ऑनलाइन माध्यमों से 27 सितंबर तक और ऑफलाइन मोड (एसबीआइ चालान) में 29 सितंबर तक भरा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL Recruitment 2022: कहां और कैसे करें आवेदन

    यूपी पावर कारपोरेशन में 1200 से अधिक कार्यकारी सहायकों भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट, uppcl.org पर कैरियर सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक या उपर दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदवार यूपीपीसीएल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर - 0522 - 61306208 पर फोन करके या जारी की गई ईमेल आइडी - helpdesk.922ea@gmail.com पर ईमेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - UPPCL में 1273 पद की भर्ती के लिए आवेदन 27 सितंबर तक, 40 वर्ष तक के स्नातकों के लिए यूपी में सरकारी नौकरियां

    UPPCL Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन?

    उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में कार्यकारी सहायक के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय का किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री ली हो और कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - SBI Clerk Recruitment 2022: एसबीआइ में 5008 जूनियर एसोशिएट्स की भर्ती के लिए आवेदन आज तक ही, स्नातकों के लिए नौकरी