UP Roadways Recruitment 2023: यूपी रोडवेज आजमगढ़, मऊ और बलिया में 198 कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन 14 फरवरी तक
UP Roadways Conductor Recruitment 2023 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ मऊ और बलिया के लिए यूपी रोडवेज में 198 कंडक्टर की संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही रही है। उम्मीदवार यूपी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अप्लाई करें।

एजुकेशन डेस्क। UP Roadways Conductor Recruitment 2023: यूपी रोडवेज में कंडक्टर भर्ती के मौंको का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, बलिया और मऊ जिलों में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के लिए कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह भर्ती संविदा के आधार थर्ड पार्टी (पाथवेज कॉर्पोरेट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड) मोड में की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया यूपी सरकार के सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in के पर संचालित की जा रही है और निर्धारित योग्यता रखने वाला आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 14 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 अधिसूचना लिंक - आजमगढ़, मऊ और बलिया
- यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2023 आवेदन लिंक
UP Roadways Recruitment 2023: यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
यूपी रोडवेज में कंडक्टर के पदों पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - India Post Recruitment: डाक विभाग में 40 हजार ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वेकेंसी
उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस संविदा (थर्ड पार्टी) भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन अपेक्षित हैं। वहीं, निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 10 से 20 हजार (12,242) रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Intelligence Bureau Recruitment 2023: मैट्रिक पास करें इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1675 पदों के लिए आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत यूपी सेवायोजन पोर्टल पर पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।