Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police SI Recruitment 2025: सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी , 4543 पदों पर होगी भर्ती

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 04:32 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से UP Police SI के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

    Hero Image
    UP Police SI Recruitment 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर सहित कई पदों पर कुल 4543 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे 11 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद संबंधित विवरण

    सब इंस्पेक्टर- 4242 पद

    प्लाटून कमांडर पीएसी- 135 पद

    प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक- 60 पद

    महिला बटालियन- 106 पद

    आवेदन शुल्क

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

    जरूरी योग्यता

    सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों ने डीओईएसीसी सोसायटी से कंप्यूटर में ओ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। साथ ही उम्मीदवारों ने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो।

    आयु-सीमा

    सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु पूरी न की हो। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य हिन्दी, मूल विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि आदि विषयों से 400 अंकों के 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Lic AAO Recruitment 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर आवेदन आज से शुरू, यहां करें अप्लाई