Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन 2 फरवरी तक, ये रहा फॉर्म

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 02:29 PM (IST)

    UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023 यूपी पंचायत सहायक भर्ती के लिए यदि आपने आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द अपना आवेदन अपने सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करा लें। अप्लीकेशन फॉर्म को उम्मीदवार यूपी पंजायती राज विभाग की वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in से डाउनलोड सकते हैं।

    Hero Image
    UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: यूपी पंचायत सहायक भर्ती के लिए जानें आवेदन के बाद की प्रक्रिया।

    एजुकेशन डेस्क। UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पंचायक सहायक भर्ती को लेकर महत्वपूर्म अलर्ट। उत्तर प्रदेश सरकार के पंजायती राज विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित पंयाचत कार्यालयों में पंचायत सहायक / एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों 3500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की यह प्रक्रिया वीरवार, 2 फरवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अपना अप्लीकेशन फॉर्म जल्द से जल्द जमा करा लें। बता दें कि यूपी पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-डीईओ भर्ती के लिए विज्ञापन 9 जनवरी को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

    उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डीईओ भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, panchayatiraj.up.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार अपने सम्बन्धित ग्राम पंचायत कार्यालय से भी अप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ 2 फरवरी 2023 तक ग्राम पंचायत कार्यालय या ब्लॉक पंचायत कार्यालय या जिला पंचायत कार्यालय में जमा कराना होगा।

    यूपी 3544 पंचायत सहायक भर्ती 2023 अधिसूचना और फॉर्म डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - UP Panchayat Sahayak 2023: उत्तर प्रदेश 3544 पंचायत सहायक भर्ती हेतु आवेदन शुरू, ये रहा अप्लीकेशन फॉर्म लिंक

    UP Panchayat Sahayak Recruitment 2023: आवेदन के बाद की प्रक्रिया

    यूपी पंचायत सहायक भर्ती के अंतर्गत प्राप्त हुए आवेदन की स्क्रूटिनी के बाद ग्राम पंचायत प्रशासनिक समिति द्वारा श्रेष्ठता सूची (मेरिट लिस्ट) तैयार की जाएगी। इस सूची को 9 से 16 फरवरी के बीच सदस्य सचिव (जिला पंचायत राज अधिकारी) को उपलब्ध कराया जाएगा। फिर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण के बाद संस्तुति की जाएगी। इसके बाद, सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र 25 से 27 फरवरी 2023 के बीच जारी किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - UP Panchayat Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में 3544 पंचायत सहायक भर्ती अधिसूचना जारी, इस फॉर्म से करें आवेदन