UP NHM CHO Application 2021: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की 2800 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
UP NHM CHO Application 2021 एप्लीकेशन विंडो आज यानी 30 जून 2021 से ओपन कर दिया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई 2021 है।
UP NHM CHO Application 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश (UP) ने 2021-22 सेशन के लिए कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्सेज ट्रेनिंग में 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स (CCHN) के लिए एप्लीकेशन विंडो आज, यानी 30 जून 2021 से ओपन कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 जुलाई, 2021 है।
बता दें कि इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करके अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को उपस्वास्थ्य केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती के तहत कुल 2800 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद भरे जाने हैं। ये सभी पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भरे जाएंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर जाकर डिटेल एडवर्टाइजमेंट चेक कर सकते हैं।
यहां जानें योग्यता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग / जीएनएम की डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा, अभ्यर्थियों को यूपी नर्स एंड मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफरी के रूप में पंजीकृत होना आवश्यक है। वहीं, 35 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आयु की गणना 20 जुलाई, 2021 के अनुसार की जाएगी। योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, upnrhm.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अपडेट्स सेक्शन में संबंधित वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां निर्देशों को पढ़ कर रजिस्ट्रेशन करें। अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद, अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करके आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।