Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल ने निकाली आगरा मेट्रो और कानपुर मेट्रो के लिए 439 पदों की भर्ती, अधिसूचना जारी

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:51 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कानपुर मेट्रो और आगरा मेट्रो के लिए स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर (SCTO) और अन्य के कुल 439 पदों पर भर्ती (UP Metro Rail Recruitment 2024) निकाली गई है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    UP Metro Rail Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होनी है और आखिरी तारीख 19 अप्रैल है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। यूपी मेट्रो रेल भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे या उत्तर प्रदेश सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने कानपुर मेट्रो और आगरा मेट्रो के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव कैडर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPMRCL द्वारा 13 मार्च को जारी अधिसूचना (सं.UPMRC/HR/Rectt/O&M/1/2024) के अनुसार स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर (SCTO) और अन्य के कुल 439 पदों पर भर्ती (UP Metro Rail Recruitment 2024) की जानी है। इनमें से सबसे अधिक 155 पद SCTO के लिए निकाले गए हैं। वहीं, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 88 पद, जूनियर इंजीनियर (एसएण्डटी) के लिए 44 पद, मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 78 पद तथा मेंटेनर (एसएण्डटी) के लिए 26 पद विज्ञापित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें - UP Aganwadi Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 12वीं पास करें अप्लाई

    UP Metro Rail Recruitment 2024: आवेदन 20 मार्च से

    ऐसे में जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कानपुर मेट्रो और आगरा मेट्रो के लिए निकाली गई विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, lmrcl.com पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार 19 अप्रैल 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 826 रुपये ही है। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों की जानकारी भर्ती (UP Metro Rail Recruitment 2024) अधिसूचना में जांच लेनी चाहिए।