Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Anganwadi Recruitment 2021: चित्रकूट,रायबरेली सहित इन जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में चल रही हैं भर्तियां, 5वीं, 10वीं पास करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 05:40 PM (IST)

    UP Anganwadi Recruitment 2021 उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag) की ओर से चित्रकूट रायबरेली गोंडा मिर्जापुर ललितपुर और सोनभद्र सहित अन्य जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं।

    Hero Image
    UP Anganwadi Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag)

    UP Anganwadi Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (Bal Vikas Seva Evam Pustahar Vibhag) की ओर से चित्रकूट, रायबरेली, गोंडा, मिर्जापुर, ललितपुर, और सोनभद्र सहित अन्य जिलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके अनुसार आंगनवाड़ी वर्कर (Anganwadi Worker),मिनी आंगनवाड़ी वर्कर (Mini Anganwadi Worker) और आंगनवाड़ी हेल्पर (Anganwadi Helper) के पदों पर भर्तियां चल रही हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि प्रदेश में करीब 10 साल बाद यूपी आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया हो रही है। यूपी सरकार ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की भर्ती एवं अन्य पदों के लिए जिलेवार विज्ञापन अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने का निर्देश दिया था। बाल विकास सेवा एवं पोषण निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने भी हाल ही में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर भर्ती का कार्यक्रम तय किया है। इसके साथ ही हायरिंग की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने में 45 दिन से ज्यादा समय नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं।

    UP Anganwadi Recruitment 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

    ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 मार्च 2021

    चित्रकूट के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09 अगस्त 2021

    रायबरेली के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 06 अगस्त 2021

    कन्नौज के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 24 जुलाई 2021

    आजमगढ़ के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 जुलाई 2021

    सोनभद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2021

    गोंडा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 05 जुलाई 2021

    बागपत के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 01 जुलाई 2021

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 जून 2021 रामपुर, मोआदाबाद और कानपुर के लिए

    सहारनपुर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 जून 2021

    बिजनौर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 12 जून 2021

    कुशीनगर के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 06 जून 2021 कुशीनगर के लिए

    फिरोजाबाद के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 17 मई 2021

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    आंगनवाड़ी वर्कर और मिनी आंगन वर्कर उम्मीदवार को हाईस्कूल पास (12वीं पास) होना चाहिए। इसके अलावा हेल्पर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 5वीं उत्तीर्ण करनी चाहिए। वहीं इसके साथ ही आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक, सीडीपीओ डीपीओ के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner