Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Anganwadi Bharti 2025: इन जिलों में शुरू हुए यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन, जनपद वाइज जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 04:44 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कई जिलों में Aganwadi Karykatri पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जो उम्मीदवार संबंधित जिलों से आते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है। आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा।

    Hero Image
    UP Anganwadi Bharti 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकत्री (Aganwadi Karykatri) के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के तहत कई जिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है वहीं कई जिलों के लिए अब आवेदन प्रक्रिया शुरू की गया है। ऐसे में जो महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता पूरी करती हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद के अनुसार आवेदन की लास्ट डेट

    उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से जिले के अंदर आवेदन की लास्ट डेट अलग अलग तय की गई है। आप नीचे टेबल से जिले के लास्ट डेट देख सकते हैं और उसी के अनुसार एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

    जनपद पदों की संख्या आवेदन की लास्ट डेट
    अंबेडकर नगर 223 7 जनवरी 2025
    बहराइच 598 9 जनवरी 2025
    बलिया 301 12 जनवरी 2025
    कानपुर देहात 88 15 जनवरी 2025
    मुरादाबाद 151 31 जनवरी 2025

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही पात्र हैं। अभ्यर्थी को उस जिले का निवासी होना चाहिए जिस जिले से भर्ती के लिए फॉर्म भर रहीं हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाली महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    इस तरीके से भरें एप्लीकेशन फॉर्म

    • यूपी आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
    • अब मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरकर पंजीकरण कर लें।
    • इसके बाद लॉग इन बटन पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
    • उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है।

    UP Aganwadi Bharti 2024 Application form डायरेक्ट लिंक

    इस भर्ती में आवेदन के साथ किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा अर्थात सभी अभ्यर्थी निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट एवं सुपरिटेंडेंट भर्ती के लिए आवेदन आज से होंगे शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल