Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Vacancy 2025: असिस्टेंट टीचर के पदों के लिए एप्लीकेशन आज से शुरू, इन पांच स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 12:49 PM (IST)

    यूकेएसएसएससी की ओर से असिस्टेंट टीचर के कुल 128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

    Hero Image
    UKSSSC Vacancy 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार उत्तराखंड में बतौर असिस्टेंट टीचर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज यानी 17 सितंबर से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को 10 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक अपने आवेदन-पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्ता प्राप्त संस्थान से बीएड व इसके समकक्ष कोई डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष के निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। उत्तराखंड के अनुसूचित जाति व जनजाति और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न

    परीक्षा में उम्मीदवारों से दो घंटे के भीतर 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में शैक्षिक अर्हता से संबंधित प्रश्न होंगे। साथ ही इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति व जनजाति उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपये से लेकर रुपये 1,42,400 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    UKSSSC Vacancy 2025: कैसे करें अप्लाई

    असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार स्वंय रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • असिस्टेंट टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • अब मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें।
    • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई जानकारी को ध्यान से अवश्य पढ़ लें।
    • अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: RPSC 2nd Grade Vacancy 2025: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, आज है लास्ट डेट