Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Recruitment 2024: आज से करें उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन, ये देना होगा शुल्क, ये है लास्ट डेट

    Updated: Sat, 12 Oct 2024 12:09 PM (IST)

    उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन की सुविधा दी जाएगी। कैंडिडेट्स को इस दौरान निर्धारित सेक्शन में ...और पढ़ें

    Hero Image
    UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विज्ञापन संख्या 6/UKSSSC/2024 के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पोर्टल पर एक्टिव कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 नवंबर, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC  Group C Recruitment 2024: ये हैं उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती से जुड़ी हैं अहम तिथियां

    उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआती तिथि- 12 अक्टूबर, 2024

    उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 1 नवंबर, 2024

    उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन सुधार का मौका- 05 नवंबर, 2024

    उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट- 08 नवंबर, 2024

    UKSSSC Group C Recruitment 2024: उत्तराखंड ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    उत्तराखंड ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा।अब होमपेज पर ग्रुप सी पोस्ट 2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    UKSSSC Group C Recruitment 2024: उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस 

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/ओबीसी उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 300 रुपये देने होंगे। वहीं,

    एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/दिव्यांग को 150 रुपये देने होंगे।उत्तराखंड ग्रुप सी के पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में किया जाएगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 751 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

    UKSSSC Group C Recruitment 2024: उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिएलिखित परीक्षा की डेट होगी जारी 

    इन पदों में से डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में होगा। पहले फेज में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। लिखित प्रतियोगी परीक्षा में मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की अर्हकारी टंकण परीक्षा होगी। आयोग की ओर से वस्तुनिष्ठक प्रकारण की ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के संबंध में जल्द ही डेट जारी की जाएगी।