UKPSC Jail Warder Exam 2022: उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, 238 पदों की भर्ती
UKPSC Jail Warder Exam 2022 उत्तराखण्ड कारागार विभाग में जेल बंदीरक्षक के 238 पदों पर भर्ती के लिए पुरुष व महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आज 15 नवंबर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के 5 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। UKPSC Jail Warder Exam 2022: उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी को लेकर काम की खबर। उत्तराखण्ड सरकार के कारागार विभाग के अंतर्गत जेल बंदीरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा का आयोजन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) द्वारा किया जाना है। इस परीक्षा के माध्यम से जेल वार्डर के कुल 238 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, जिसमें से 24 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल रिक्तियों की संख्या में से 113 सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 12 सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। सामान्य वर्ग के पदों के लिए उत्तराखण्ड राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि आरक्षित पदों के लिए सिर्फ उसी राज्य के अधिवासी व सम्बन्धित श्रेणी के उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - SSC GD Constable Notification 2022: कॉन्स्टेबल के 24,369 पदों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी, आवेदन शुरू
UKPSC Jail Warder Exam 2022: उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू
ऐसे में उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने के इच्छुक उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, psc.uk.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से परीक्षा अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज, 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 दिसंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान किसी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक परीक्षा 2022 आवेदन लिंक
यह भी पढ़ें - IB Recruitment 2022: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 1671 पदों की भर्ती अधिसूचना जारी, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां
UKPSC Jail Warder Exam 2022: उत्तराखण्ड जेल बंदीरक्षक के लिए योग्यता
यूकेपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए और देवनागरी लिपि में हिंदी का कार्यकारी ज्ञान होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2022 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मापदंडों को भी पूरा करना होगा, जिसके मुताबिक मेल कैंडीडेट्स की मिनिमम हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पर्वतीय इलाकों के कैंडीडेट्स को निर्धारित सीमा तक छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना लिंक पर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।