UIIC Recruitment 2024: एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 23 जनवरी तक करें आवेदन, पढ़ें अन्य डिटेल
प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2024 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। वहीं उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (यूआईआईसी) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 250 पदों को भरने के लिए फिलहाल, आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अब ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 23 जनवरी 2024 तक या उससे पहले अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा। अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें, जिससे आवेदन पत्र भरने में कोई गड़बड़ी न हो।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
UIIC Recruitment 2024: यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती से जुड़ी इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तारीख: 08 जनवरी, 2024
ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2024
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2024
UIIC Recruitment 2024: यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस
इस वैकेंसी के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी, PSGI कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों को छोड़कर सभी आवेदकों को 1000 रुपये (सेवा शुल्क सहित आवेदन शुल्क) का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों, पीएसजीआई कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों को 250 रुपये (केवल सेवा शुल्क) फीस देनी होगी।
UIIC AO Recruitment 2024: ये होनी चाहिए आयु
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को की न्यूनतम आयु 31.12.2023 तक 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 01.01.1994 से पहले और 31.12.2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
UIIC Recruitment 2024: यूआईआईसी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे होगा चयन
प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। वहीं, भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
यह भी पढ़ें: IB ACIO Recruitment 2024: न करें देरी, इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट है कल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।