Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCIL Recruitment 2024: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 12वीं पास के लिए निकाली वैकेंसी, 30 नवंबर तक करें आवेदन

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 03:12 PM (IST)

    उम्मीदवारों का चयन विज्ञापन पर अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया के आधार पर लिखित परीक्षा/ ट्रेड परीक्षा/ कौशल परीक्षा जैसा भी लागू के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में यूसीआईएल की ओर से फाइनल निर्णय लिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    UCIL Mining Mate Recruitment 2024: यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने माइनिंग गेट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन पत्र 30 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ucil.gov.in/job.html पर जाकर भर्ती से जुड़ी सब डिटेल चेक करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UCIL Mining Mate Recruitment 2024: यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती के लिए ये मांगी है आयु सीमा

    यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इस आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 30 नवंबर, 2024 तक अनारक्षित/ ईडब्लूएस के लिए 50 साल की उम्र मांगी गई है। इसके अलावा, अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) पद के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की एज 53 साल और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 55 साल अधिकतम उम्र मांगी है।  

    How To Apply For UCIL Mining Mate Recruitment 2024: यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    कैंडिडेट्स को निर्धारित आवेदन प्रारूप में पूरे विवरण के साथ टाइप किया गया आवेदन, हाल के पासपोर्ट साइज की फोटो, जन्मतिथि के लिए मैट्रिक प्रमाणपत्र और सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य अनुभव और जाति प्रमाणपत्र के साथ कैंडिडेट्स को उप महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औघोगिक संबंध), यूरेनियम कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (भारत सरकार का उघम), पी. ओ जादूगोड़ा खान-जिला पूर्व सिंह भूम झारखंड 832102 को भेजना होगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का निर्धारित प्रारूप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार पूरा भर्ती विज्ञापन अच्छी तरह से पढ़ें और यह सुनिश्चित कर लें कि वह रिक्रूटमेंट से जुड़ी सभी शर्तें और नियमों को पूरा करते हैं, क्योंकि भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में अगर यह पता चलता है तो उम्मीदवार पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करता है और इस विज्ञापन की अन्य आवश्यकताओं का पालन नहीं करता है या फिर उसने कोई गलत जानकारी दी है तेा फिर उसका फॉर्म फौरन रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा, कैंडिडेट्स की नियुक्ति के बाद भी अगर कोई कमी पाई जाती है तो फिर बिना नोटिस के अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

     UCIL Mining Mate Recruitment 2024: यूसीआईएल माइनिंग मेट भर्ती के लिए ये मांगी है एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट के साथ डीजीएमएस द्धारा जारी वैध अप्रतिबंधित खनन मेट योग्यता प्रमाणपत्र या अप्रतिबंधित फोरमैन योग्यता प्रमाणपत्र या अप्रतिबंधित द्धितीय श्रेणी प्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र या अप्रतिबंधित प्रथम श्रैणी प्रबंधक योग्यता प्रमाणपत्र धातु खदानों के लिए होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को तेलुगु भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner