Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TNPSC CTSE: तमिलनाडु कंबाईंड टेक्निकल सर्विस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 861 वेकेंसी डिप्लोमा और ITI लेवल के लिए

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 12:07 PM (IST)

    तमिलनाडु राज्य सरकार के तमाम विभागों में डिप्लोमा/ITI योग्यता वाले कुल 861 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित किए वाले कंबाईंड टेक्निकल सर्विस एग्जाम (CTSE) 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी मंगलवार 13 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर एक्टिव लिंक से अप्लाई (TNPSC CTSE 2024 Registration) कर सकते हैं।

    Hero Image
    TNPSC CTSE 2024 Registration: पंजीकरण के दौरान 100 रुपये से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में डिप्लोमा / ITI सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने राज्य सरकार के तमाम विभागों में डिप्लोमा/ITI योग्यता वाले पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित किए वाले कंबाईंड टेक्निकल सर्विस एग्जाम (CTSE) 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 13 अगस्त से शुरू कर दी है। आयोग द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी विभागों के लिए विज्ञापित कुल 861 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TNPSC CTSE 2024 Registration: कहां और कैसे करें पंजीकरण?

    ऐसे में जो उम्मीदवार TNPSC द्वारा आयोजित किए जाने वाले CTSE 2024 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, tnpsc.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित परीक्षा अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2024 (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित की गई है।

    TNPSC CTSE 2024 Eligibility: कौन कर सकता है पंजीकरण?

    TNPSC CTESE 2024 अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/ट्रेड में डिप्लोमा/ITI सर्टिफिकेट उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम (कुछ पदों के लिए 21 वर्ष) से कम तथा 32 वर्ष (कुछ पदों के लिए 37 वर्ष) से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को तमिलनाडु सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

    TNPSC CTSE 2024 Vacancies: इन पदों के लिए हो रही है भर्ती

    • सहायक परीक्षक
    • सहायक प्रशिक्षण
    • अधिकारी (आशुलिपि - अंग्रेजी)
    • योजना सहायक ग्रेड-बी
    • मोटर वाहन निरीक्षक ग्रेड II
    • ड्राफ्ट्समैन, ग्रेड-III
    • छात्रावास अधीक्षक सह शारीरिक प्रशिक्षण अधिकारी
    • जूनियर ड्राफ्टिंग ऑफिसर
    • विशेष पर्यवेक्षक
    • सर्वेक्षक
    • तकनीकी सहायक
    • सहायक कृषि अधिकारी
    • पर्यवेक्षक (बुनाई)
    • कार्यकारी (लैब)
    • तकनीशियन (ऑटो मैकेनिक)
    • तकनीशियन (बॉयलर)
    • तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
    • तकनीशियन (ऑपरेशन)
    • तकनीशियन (प्रशीतन)
    • तकनीशियन (टायर)
    • तकनीशियन (वेल्डिंग)
    • फील्ड सर्वेक्षक
    • सर्वेयर-सह-सहायक ड्राफ्ट्समैन

    यह भी पढ़ें - MPESB ITI Training Officer: मध्य प्रदेश आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, 23 अगस्त कर कर सकते हैं अप्लाई