Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TN TRB Recruitment: सेकेंड्री ग्रेड टीचर के 1768 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी, आवेदन 14 फरवरी से trb.tn.gov.in पर

    Updated: Tue, 13 Feb 2024 12:32 PM (IST)

    जो उम्मीदवार TNTRB द्वारा विज्ञापित सेकेंड्री ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती (TN TRB Recruitment 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.gov.in पर आवेदन तिथियों के दौरान एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया बुधवार 14 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है।

    Hero Image
    TN TRB Recruitment 2024: उम्मीदवार 15 मार्च की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TN TRB) ने टीचर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बोर्ड द्वारा 9 फरवरी 2024 को जारी भर्ती (TN TRB Recruitment 2024) विज्ञापन (सं.01/2024) के अनुसार तमिलनाडु एलीमेंट्री एजुकेशनल सबोर्डिनेट सर्विस के अंतर्गत पे-स्केल (रु.20,600 से रु.75,900) (लेवल - 10) पर सेकेंड्री ग्रेड टीचर (SGT) के कुल 1768 पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TN TRB Recruitment 2024: आवेदन 14 फरवरी से trb.tn.gov.in पर

    ऐसे में जो उम्मीदवार TNTRB द्वारा विज्ञापित सेकेंड्री ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती (TN TRB Recruitment 2024) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, trb.tn.gov.in पर आवेदन तिथियों के दौरान एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 14 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 15 मार्च की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।

    वहीं, घोषित कार्यक्रम के अनुसार आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए OMR आधारित परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 को किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट्स को एग्जाम डेट से 2 सप्ताह पूर्व (संभावित) जारी किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - IDBI बैंक में 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, idbibank.in पर करें अप्लाई

    TN TRB Recruitment 2024: आवेदन के लिए TNTET पेपर 1 में सफल होना जरूरी

    TNTRB द्वारा विज्ञापित सेकेंड्री ग्रेड टीचर के पदों पर भर्ती (TN TRB Recruitment 2024) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TNTET) के पेपर 1 में सफल घोषित किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को हायर सेकेंड्री (10+2) की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और एलीमेंट्री एजुकेशन में न्यूनतम 2 वर्ष का डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएलएड किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।