Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Territorial Army Recruitment 2023: प्रादेशिक सेना अधिकारी पदों के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां से करें अप्लाई

    Territorial Army Officers Recruitment 2023 प्रादेशिक सेना में अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जो 21 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 25 Oct 2023 01:35 PM (IST)
    Hero Image
    Territorial Army Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुरू, jointerritorialarmy.gov.in पर करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। Territorial Army Recruitment 2023: सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। टेरिटोरियल आर्मी यानी कि प्रादेशिक सेना में ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Territorial Army Officers Recruitment 2023: पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2023 के अनुसार अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    Army Recruitment 2023: आवेदन प्रॉसेस

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jointerritorialarmy.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब एक नए पेज पर To Register पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। इसके बाद Already Registered? To Login पर क्लिक करके उम्मीदवार सभी जानकारी भरकर फॉर्म भर लें। अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग माध्यम से जमा किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- CNP Recruitment 2023: करेंसी नोट प्रेस में जूनियर टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल