SVC Bank Recruitment 2020: कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क की सरकारी नौकरियां, नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 18 मार्च से
SVC Bank Recruitment 2020 इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 30 मार्च 2020 तक रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SVC Bank Recruitment 2020: एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एसवीसी बैंक) में क्लेरिकल कैडर में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव (सीएसआर) के कुल 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, svcbank.com पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 30 मार्च 2020 तक रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
ये हैं योग्यता मानदंड
इन पदों आवश्यक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट निधारित की गयी है।
शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवारों की अधिकतम आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 1 अप्रैल 1990 से पूर्व और 31 मार्च 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन
एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक में क्लेरिकल कैडर में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव (सीएसआर) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाना है।
ऑनलाइन परीक्षा 160 मिनट की होगी जिसमें जनरल / फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषयों से कुल 190 प्रश्न होंगे। ऑनलाइन परीक्षा में 1/4 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया सम्बन्धित विवरण
निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, svcbank.com पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और अप्लीकेशन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 है।
आवेदन शुल्क
एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक में कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के पदों के लिए उम्मीदवारों 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
ध्यान रखें इन तिथियों का
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क भुगतान प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि – 18 मार्च 2020
• ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क भुगतान प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि – 30 मार्च 2020
• परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 15 अप्रैल 2020
• परीक्षा की तिथि – 26 अप्रैल 2020
SVC Bank Recruitment 2020 ऑफिशियल नोटिफिकेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।