Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Phase 12: सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 Notification में हुई देरी, आयोग आज कर सकता है जारी ssc.nic.in पर

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 09:15 AM (IST)

    SSC द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई माना जा रहा है कि आयोग द्वारा आज 2 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा SSC (Selection Post Phase 12) अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

    Hero Image
    SSC Selection Post Phase 12: अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा में तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। केंद्र सरकार के तमाम विभागों और संगठनों में 10वीं, 12वीं और स्नातक योग्यता वाले हजारों पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा “SSC सेलेक्शन पोस्ट” के फेज 12 की अधिसूचना विलंबित हो गई है। बता दें आयोग के निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार, 1 फरवरी को जारी होनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Selection Post Phase 12: आयोग आज कर सकता है जारी ssc.nic.in पर

    हालांकि, ऐसे में जबकि SSC द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई, माना जा रहा है कि आयोग द्वारा आज यानी शुक्रवार, 2 फरवरी 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस परीक्षा SSC (Selection Post Phase 12) अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

    यह भी पढ़ें - न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट पदों पर आवेदन हुए शुरू, यहां से करें ऑनलाइन अप्लाई

    SSC Selection Post Phase 12: अधिसूचना जारी होते ही शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

    सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती परीक्षा के लिए SSC द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण करने के बाद और आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। एसएससी के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2024 निर्धारित है।

    यह भी पढ़ें - UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में आयुर्वेदिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 12 फरवरी से होंगे शुरू