SSC Selection Post Phase 11: जल्द ही जारी होगी एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 की अधिसूचना, आवेदन भी होंगे शुरू
SSC Selection Post Phase 11 Notification 2023 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 अधिसूचना आज 24 फरवरी को जारी किए जाने की जानकारी एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से दी गई थी। विज्ञापित पदों के लिए आवेदन 17 मार्च तक किए जा सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क। SSC Selection Post Phase 11 Notification 2023: केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के विभिन्न विभागों में घोषित हजारों पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 के लिए अधिसूचना आज यानि शुक्रवार, 24 फरवरी 2023 को जारी जानी है। आयोग द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 अधिसूचना 2023 को 24 फरवरी को जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 17 मार्च तक अप्लाई कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन मई-जून 2023 के दौरान किया जाना प्रस्तावित है।
SSC Selection Post Phase 11: कहां और कैसे करें एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 के लिए आवेदन?
एसएससी द्वारा जारी की जाने वाली सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 अधिसूचना में घोषित पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसइट, ssc.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से अधिसूचना डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले पंजीकरण और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन से पहले उम्मीदवार परीक्षा की अधिसूचना और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से अवश्य पढ़ें।
यह भी पढ़ें - SSC MTS Exam 2022: आज है 12 हजार पदों वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन का अंतिम दिन
SSC Selection Post Phase 11: कौन कर सकता है एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 के लिए आवेदन?
बता दें कि एसएससी द्वारा सेलेक्शन पोस्ट के अंतर्गत तीन स्तरों - मैट्रिक, इंटरमीडिएट और स्नातक व उच्चतर के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। इन्हीं के अनुसार पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए आवेदन सकेंगे। साथ ही, 10वीं व 12वीं स्तर के पदों के लिए आयु सीमा 18-25/27 वर्ष होगी, जबकि स्नातक व उच्चतर स्तरों के लिए 18 से 30 वर्ष होगी। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 11 अधिसूचना 2023 देखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।