Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, बीटेक/ बीई वाले करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 09:09 AM (IST)

    SSC Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई बीटेक बीसीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा प्रोग्रामिंग नेटवर्किंग आईटी कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से संबंधित मामलों की नॉलेज होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने यंग प्रोफेशनल के पदों पर निकाली भर्ती

    जाॅब डेस्क, नई दिल्ली। SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग बीटेक या बीई डिग्री धारकों का जॉब का मौका दे रहा है। आयोग ने यंग प्रोफेशनल (आईटी) के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि समाचार पत्र में विज्ञापन के जारी होने की तारीख से 14 दिनों के भीतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना 

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई, बीटेक, बीसीए की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग, आईटी, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से संबंधित मामलों की नॉलेज होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष मांगी गई है। 

    SSC Recruitment 2023: इस एड्रेस पर भेजना होगा फॉर्म

    कैंडिडेट्स चाहें तो अपना एप्लीकेशन फॉर्म ईमेल sschq.e1@gmail.com के माध्यम से भी भेज सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार भरे हुए आवेदन पत्र को अन्य विवरणों के साथ अवर सचिव (स्थापना-I), कर्मचारी चयन आयोग, कमरा नंबर 712, ब्लॉक नंबर 12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली -110 003 पर भेज सकते हैं।

    बता दें कि यंग प्रोफेशनल (आईटी) की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर शुरुआत में एक वर्ष की अवधि के लिए होगी। इसके साथ ही यह कैंडिडेट्स वाहन भत्ता, महंगाई भत्ता, आवासीय, टेलीफोन, परिवहन सुविधा, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि जैसे किसी भी भत्ते के हकदार नहीं होंगे। इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh PGT Recruitment: चंडीगढ़ पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, 37 साल वाले भी करें आवेदन