Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JHT Notification 2020: 283 पदों के लिए आयोजित होगी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, एसएससी नोटिफिकेशन जारी

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jun 2020 07:30 AM (IST)

    SSC JHT Notification 2020 कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और अप्लीकेशन शुरु हो गये हैं।

    SSC JHT Notification 2020: 283 पदों के लिए आयोजित होगी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, एसएससी नोटिफिकेशन जारी

    नई दिल्ली, ऑनलाइऩ डेस्क। SSC JHT Notification 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कल, यानि 29 जून 2020 को कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा, 2020 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एसएससी जेएचटी पेपर 1 परीक्षा 2020 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे एसएससी जेएचटी 2020 नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in से या नीच दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 यानि एसएससी जेएचटी 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 29 जून 2020 से ही शुरु कर दी गयी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2020 को रात 23.30 बजे तक निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएससी जेएचटी नोटिफिकेशन 2020: 283 रिक्तियां इस बार

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज जारी एसएससी जेएचटी 2020 नोटिफिकेशन के अनुसार जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 के माध्यम से इस वर्ष कुल 283 रिक्तियां के लिए भर्ती की जानी है। इनमें से जूनियर ट्रांसलेटर / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 275 रिक्तियां और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 8 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। हालांकि ये सभी रिक्तियां टेंटेटिव हैं और इनमें किसी भी परिवर्तन के बारे में आयोग के वेबसाइट पर अपडेट जारी किया जाएगा।

    एसएससी जेएचटी नोटिफिकेशन 2020: ध्यान रखें इन तिथियां का

    • नोटिफिकेशन जारी होने और ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि – 29 जून 2020
    • ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि  और समय – 25 जुलाई 2020 (रात 11.30 बजे तक)
    • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 27 जुलाई 2020 (रात 11.30 बजे तक)
    • ऑफलाइन चालान जेनेरेट करने की अंतिम तिथि – 29 जुलाई 2020 (रात 11.30 बजे तक)
    • चालान के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2020 (बैंकिंग ऑर्स तक)
    • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (पेपर 1) – 06 अक्टूबर 2020
    • पेपर 2 (विस्तृत उत्तरीय पेपर) – 31 जनवरी 2021

    एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड के लिए डायरेक्ट लिंक

    एसएससी जेएचटी 2020 के लिए यहां करें ऑनलाइन आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner