Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JE Exam 2023: आज है जेई परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख; CPWD, BRO, CWO, MES, NTRO और अन्य में Vacancy

    SSC JE Exam 2023 Application आज यानी बुधवार 16 अगस्त को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने जा रही है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना अप्लीकेशन निर्धारित 100 रुपये परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के साथ सबमिट कर सकते हैं। इस बार की परीक्षा के लिए 1327 रिक्तियों की घोषणा की गई है।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 16 Aug 2023 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    SSC JE Exam 2023 Application: सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती।

    SSC JE Exam 2023 Application: विभिन्न केंद्रीय विभागों और संगठनों, जैसे - CPWD, BRO, CWO, MES, NTRO और अन्य में जूनियर इंजीनियर के पदों पर सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी जेई परीक्षा 2023 के लिए आवेदन को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट। इस परीक्षा के लिए 26 जुलाई से चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 16 अगस्त को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर अपना अप्लीकेशन निर्धारित 100 रुपये परीक्षा शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के साथ सबमिट कर सकते हैं। एससी, एसटी और दिव्यांगों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC JE Exam 2023 Eligibility: कौन कर सकता है जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए आवेदन?

    स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी जेई रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट 1 अगस्त 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। CPWD और CWC के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - SSC JE 2023: 16 अगस्त तक ही कर पाएंगे जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए आवेदन, जानें योग्यता

    SSC JE Exam 2023: CPWD, BRO, CWO, MES, NTRO और अन्य में वेकेंसी

    कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एसएससी जेई परीक्षा से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों में सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड्स में जूनियर इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इस बार की परीक्षा के लिए 1327 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जो कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), सीमा सड़क संगठन (BRO), केंद्रीय जल आयोग (CWO), मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेस (MES), राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO) और अन्य विभागों/संगठन में निकली हैं।