SSC GD Constable Notification 2021: जानें कब जारी होगा जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन, पढ़ें डिटेल
SSC GD Constable Notification 2021 ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

SSC GD Constable Notification 2021: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable) भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने का उम्मीदवार लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। पूर्व शेड्यूल के अनुसार, 25 मार्च 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया जाना था। लेकिन, किसी कारणवश तय तारीख पर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका। इसके बाद, एसएससी ने इस संबंध में 9 अप्रैल, 2021 को एक संक्षिप्त सूचना जारी की थी। जिसमें में कहा गया था कि जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए अधिसूचना अब मई के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही, आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि वेबसाइट पर दिए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2021 है। हालांकि, अब एप्लीकेशन प्रोसेस मई के पहले सप्ताह में प्रारंभ किया जाना है, तो ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में विस्तार किए जाने की पूरी संभावना है। अधिसूचना जारी होने के बाद, उम्मीदवार डिटेल जानकारी हासिल कर सकेंगे।
जानें योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया
एसएससी जीडी कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को हाईस्कूल, यानी 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, पिछले नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। अधिक जानकारी अधिसूचना जारी होने के बाद प्राप्त की जा सकेगी। वहीं, जहां तक चयन प्रक्रिया की बात है तो उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST), डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) के आधार पर किया जाएगा।
गौरतलब है कि एसएससी द्वारा हर साल जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्तियां की जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।