SSC CPO 2022: 4300 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज; दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB भर्ती
SSC CPO Exam 2022 दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस और सशस्त्र सीमा बल में उप-निरीक्षक के कुल 4300 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार 30 अगस्त 2022 को रात 11 बजे समाप्त हो जाएगी।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC CPO Exam 2022: दिल्ली पुलिस और विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB) में सब-इंस्पेक्टर की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। दिल्ली पुलिस इन सीएपीएफ में उप-निरीक्षक (सामान्य ड्यूटी), उप-निरीक्षक (कार्यकारी) महिला/पुरुष के कुल 4300 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानि मंगलवार, 30 अगस्त 2022 को है। ऐसे में यदि आप भी दिल्ली पुलिस या सीएपीएफ एसआइ भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आयोग की वेबसाइट, ssc.nic.in पर दिए गए ऑनलाइन फॉर्म से आवेदन कर दें। इन पदों के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू हुए थे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दिल्ली पुलिस व सीएपीएफ एसआइ भर्ती 2022 के लिए उन्हें मंगलवार की रात 11 बजे तक पंजीकरण कर लेना होगा। इसके बाद उम्मीदवार 31 अगस्त की रात 11 बजे तक निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में भुगतान कर सकेंगे। हालांकि, ऑफलाइन मोड में बैंक चालान के माध्यम से उम्मीदवार को बैंकिंग समय तक ही ब्रांच में जाकर शुल्क भुगतान कर सकेंगे। इसके बाद सभी आवेदन किए सभी उम्मीदवारों को अपने सबमिट किए गए आवेदन हुई किसी त्रुटि में सुधार या आवश्यक संशोधन 1 सितंबर 2022 तक कर लेना होगा। इसके बाद, निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (सीबीटी) का आयोजन नवंबर 2022 के दौरान किया जाना प्रस्तावित है।
SSC CPO Exam 2022: दिल्ली पुलिस, BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB सब-इंस्पेक्टर के लिए योग्यता
दिल्ली पुलिस या विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB) में उप-निरीक्षक के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 30 अगस्त 2022 तक स्नातक डिग्री उत्तीर्ण कर ली है और आयु 1 जनवरी 2022 को 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में है। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के लिए अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट गई है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।