Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Constable GD Result 2023 OUT: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से चेक करें नतीजे

    SSC Constable GD Final Result 2023 OUT कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से एसएससी कॉन्सटेबल जीडी 2022 भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

    By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 20 Aug 2023 09:51 AM (IST)
    Hero Image
    SSC Constable GD Result 2023 हुआ घोषित, यहां से चेक करें परिणाम।

    SSC Constable GD Result 2023 Released: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA, SSF कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राफल्स में राफइलमैन (जनरल ड्यूटी) परीक्षा 2022 के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट आज यानी 20 अगस्त को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित किया गया है। अभ्यर्थी एसएससी कॉन्सटेबल जीडी 2022 भर्ती का फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बता दें कि फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है जिसमें कटऑफ अंक दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस कटऑफ अंक को प्राप्त करेंगे वे इसमें सफल माने जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Constable GD Result 2022: इन स्टेप्स से चेक करें फाइनल रिजल्ट

    • एसएससी जीडी कॉन्सटेबल फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Latest News के सेक्शन में फाइनल रिजल्ट से संबंधित लिंक दिया गया है उस पर क्लिक करें।
    • अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
    • उम्मीदवार पीडीएफ को डाउनलोड करें।
    • इसमें राज्यवार कटऑफ अंक दिए गये हैं जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं।
    • जो अभ्यर्थी निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करते हैं वे इसमें सफल माने जाएंगे।

    SSC Constable GD Final Result 2022 Direct Link

    अभ्यर्थियों को बता दें यह भर्ती कुल 49590 पदों के लिए निकाली गयी थी। इस भर्ती के लिए PET/ PST का रिजल्ट 30 जून 2023 को घोषित किया गया था जिसमें कुल 93,228 अभ्यर्थी सफल हुए थे जिन्हें DV/ DME and RME के लिए बुलाया गया था। DV/ DME and RME का आयोजन सीआरपीएफ की ओर से 17 जुलाई से 7 अगस्त 2023 तक किया गया था जिसके बाद अब फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में सफल हुए हैं उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत नियुक्त किया जाएगा।