Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए तुरंत कर लें आवेदन, कल बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो

    एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 4 जुलाई निर्धारित है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 14582 रिक्त पदों नियुक्तियां की जाएंगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    SSC CGL 2025 भर्ती के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 4 जुलाई तय की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार SSC CGL 2025 की तैयारियों में लगे हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तुरंत ही बिना देरी करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद 5 जुलाई तक फीस जमा करने का मौका रहेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के साथ उम्मीदवार निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) अवश्य जमा करें, बिना फीस के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए पद के अनुसार पात्रता अलग-अलग निर्धारित की गई है-

    • जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 12th क्लास तक मैथमैटिक्स विषय का अध्ययन किया हो। या उम्मीदवार ने बैचलर डिग्री प्राप्त की हो और स्नातक स्तर पर स्टैटिक्स विषय का अध्ययन किया हो।
    • स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड II पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने स्टैटिक्स विषय के साथ ग्रेजुएशन किया हो।
    • इसके अलावा अन्य सभी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी विषय किया हो। इसके साथ जो अभ्यर्थी 1 अगस्त 2025 तक ग्रेजुएशन पूरा कर लेंगे वे भी इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं।
    • न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 27/ 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स एवं लिंक दिया जा रहा है जिससे आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Apply बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लेना है।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म भर लें।
    • अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • ध्यान रखें कि फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है।

    एप्लीकेशन फीस

    एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- SSC JE 2025 Notification: एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1340 पदों के लिए 21 जुलाई तक भर सकते हैं फॉर्म